
इस जहाँ की सबसे महँगी चीज़ एहसास
जो दुनिया के हर इंसान के पास नहीं।
Is Jahan ki sabse mehngi cheez ehsaas
jo duniya ke har insan ke paas nahi.
इंसान अपनी कामयाबी के हिसाब से नहीं
बल्कि अपनी ज़रूरत के हिसाब से ग़रीब होता है।
Insan apni kamyabi ke hisab se nahi
balki apni jarurat ke hisab se gareeb hota hai.
motivational quotes in hindi
checkout this Good night massages in hindi
रिश्ते निभाने के लिए दिमाग़ नहीं बल्कि दिल साफ़ होना चाहिये
सच कहो, साफ़ कहो, सामने कहो,
जो अपना होगा वो समझेगा जो पराया होगा वो छूटेगा।
Rishtey nibhane ke liye dimag nahi,
balki dil saff hona chahiye,Sach kaho,
Saff kaho, Samne kaho,
Jo apna hoga wo samjhega jo paraya hoga wo chutega.
Best Good morning shayari massages
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं|
इस दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती
जब तक आप खुद खुश होना ना चाहे|
click here best birthday wishes
खटकता तोह उनको हूँ साहब जहाँ में झुकता नहीं ,
बाकी जिन्हे अच्छा लगता हूँ वोह मुझे कभी झुकने नहीं देते ।
motivational shayari in hindi for life
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो
की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले ।
click here for hindi comedy jocks
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ ,
लेकिन कभी भी किसी की मजबूरी का फायदा मत उठाओ ।
ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है …
सरल शब्दों में उससे आज कहते है ।
असल में जीवन की चाल समझते है ,
जो सफर में धूल को गुलाल समझते है ।
इस दुनिया में मांगने से कुछ नहीं मिलता,
सब कुछ अपनी मेहनत से हासिल करना पड़ता है,
इसलिए किस्मत की आगे रोना बंद करो
अपनी खुद की मेहनत से किसी भी चीज को पाने की हिम्मत रखो ।।
Latest whats app status 2020
आपको जीवन में इतना मिलेगा कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते, लेकिन उससे
पहले अपने field के पक्के खिलाडी तो बनो|
यदि आप किसी काम में पूरी energy डालकर उस काम को पूजा बना देते हैं,
तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता|
कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं हो सकती कि उसे माफ ना किया जा सके|
इतने काबिल बनो की तुम्हे हारने की लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े ।
Marathi attitude shayari status
मेहनत जो करे
उसके कदमो में जहान हैं,
खुद में तू विश्वास रख
सब कुछ आसान है ।
मंज़िल मिलेगी भटक कर ही सही ,
गुमराह तोह वह है जो घर से निकले ही नहीं ।
Click here for sad shayari for love
सपने धूमिल हैं तोह क्या हुआ ,
कभी तोह सच्चे होंगे,
वक़्त बुरे है तोह क्या हुआ ,
कभी तोह अच्छे होंगे ।
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने
तमाचा मारती है|This is life
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वह दुनिया में कुछ नहीं बदल सकते|
किसी भी कार्य का परिणाम रातो-रात नहीं आता, धैर्य के साथ मेहनत करते रहें|
मंजिल एक दिन आपको जरूर मिलेगी|
Success Quotes in Hindi
हम किसी काम को तब तक नहीं करते है जब तक वह करना मजबूरी नहीं बन जाता|
अपनी असली काबिलियत को ढूंढने के लिए खुद पर ध्यान देना शुरू करें|
अगर तुम किसी कार्य में 1000 बार असफल होते हो, तो एक बार फिर से
उसी जोश के साथ प्रयास करें जिस जोश के साथ आपने पहली बार प्रयास
किया था| सफलता का एक ही रास्ता है, एक बार और प्रयास किया जाए|
Success Quotes in Hindi
सोना प्राप्त करने के लिए भी पहले सोने की खान को खोदना पड़ता है, इसलिए
जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता|
दिमाग को एकाग्र किए बिना आप जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते|
बिल गेट्स
संघर्ष ही है जो इंसान को मजबूत बनाता है, चाहे इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो|
जो व्यक्ति सही समय पर सही फैसला नहीं करते हैं, फिर जिंदगी उनके बारे में खुद
फैसला करती है|
किसी काम को महान बनाने का एक ही तरीका है कि आप उस काम को पसंद करें|
Success Quotes in Hindi
जो इंसान अपने आप पर विश्वास रखते हैं वह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं|