
कुछ नया लिखने की तलब थी मुझे आज…
फिर सोचा क्या लिखूँ फिर तेरी नशीली आँखें याद आई…
तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर…
ये कशिश कलम से बयान करना भी मेरे बस की बात नहीं…
Love shayari in Hindi 2019 massages
मेरी पसंद पर तो आसमान भी हैरान है…
मैंने चाँद नहीं उसका दाग मांगा है…
होठों ने तेरा जिक्र न किया पर मेरी आँखें तुझे…
पैगाम देती हैं हम दुनिया से तुझे छुपाएँ कैसे…
मेरी हर शायरी में तो सिर्फ तेरा ही जिक्र होता है..
उसके साथ रहते रहते हमें उनसे चाहत सी हो गई…
उससे बात करते करते हमें उसकी आदत सी हो गई…
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है…
दोस्ती निभाते निभाते हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है…
मिलने आयेंगे आपसे ख्वाबों में जरा रोशनी के…
दीए बुझा दीजिए अब और नहीं होता इंतजार आपसे…
मुलाकात का अपनी आँखों के पलकें गिरा दीजिए…
Love shayari in Hindi 2019 massages
जब प्यार किसी से होता है हर दर्द दवा बन जाता है…
हर जगह मोहब्बत होती है…
जब एक शख्स खुदा बन जाता है…
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे…
हर ख्वाब में बुलाया है तुझे क्यों न करें याद तुझको…
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है…
इसे भी पढ़ें Pyar Bhari Shayari
तारीफ लिखने बैठे थे उनकेे मखमली हुस्न पर मगर…
अल्फाज ही थम गये उनकी झुकी आँखें देखकर..
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है…
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है…
तुम मत पूछो मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे…
इतना जानो कि मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं…
दुनिया वालों मेरी आखिरी वसीयत सुन लो…
मुझे मेरे महबूब की आँखों में दफन होना है…
ना जन्नत में ना खयालों में ना ही किसी जमाने में…
दिल को सुकून मिलता है जब हम तुमसे नजरें मिलाते हैं…
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने और चाहने की…
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दिवाने की…
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है कि क्या…
जरूरत थी तुम्हे इतना खुबसूरत बनाने की…
तेरी चाहत और मेरी मुहब्बत में बस इतना सा फर्क है…
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ जबकि तू मेरे कतरे-कतरे में है…
मेरी नजरों में तो तुम ही समाये हो…
हमें खुदा नजर भी आए तो कैसे…