
Good night message in hindi
देखा फिर तो रात याद आ गयी ,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी.
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी. शुभ रात्रि…
निकल गया है चाँद और निखर गये सितारे ,
सो गये हैं पंछी और सुन्दर हैं नज़ारे ,
सो जाओ अब आप भी और देखो ,
सपने नये निराले . Good Night
हम ज़िन्दगी में कभी आपसे खफा हो नहीं सकते,
मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमको याद किये बिना ही सो जाओ,
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
Good night message in hindi
देखा फिर तो रात याद आ गयी ,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी.
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
शुभ रात्रि….
Good morning shayari collection
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है ,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे तेरी रौशनी ऐ चाँद ,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है .
best Good Night massages

जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।
click here for Motivational Massages
पलकों में कैद कुछ सपने हैं ,
कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं ,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में ,
कुछ लोग दूर हो भी अपने हैं .
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आये,
ये तारे सारे लोरी गा के आपको सुलायें,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार ,
कि नींद में भी आप मुस्कुराएँ .
Lovely Good Night shayari
होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए ,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का ,
कि शायद सपने में मुलाकात हो जाये .
Good Night Sweetheart
Best friendship shayari
मेरा नाम बोल के सोया करो ,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो ,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में ,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो .
GOOD NIGHT
Good Night Shayari in for Best Friends
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी ,
फूलों की खुशबू से दुनियाँ महकने लगी ,
सो जाइये रात हो गयी है काफी ,
निंदिया रानी भी आपसे मिलने आने लगी .
GOOD NIGHT
Latest good morning Massages 2020
नींद जब हमें आगोश में लेती है ,
आपका चेहरा निगाहों में बस जाता है ,
एकदम से मेरी आँख खुल जाती है और
दिल से बस एक ही आवाज आती है. . . . मम्मी भूत
Summary

Article Name
Good night message in hindi for love
Description
Its is good night massages for friends and family to wish them good night in hindi language quotes with images written on it , good night massages ,
good night shayari for friends in hindi, good night shayari for bf, good night shayari for gf, good night shayari dard bhari
Author
Rajesh dhutade
Publisher Name
www.sugandhashayri.com/