
ऐ खुदा तू मेरी इतनी सी ख्वाहिश पूरी कर दे कि…
मैं उसकी सारी ख्वाहिशें तुझसे पहले पूरी कर सकूँ…
Ye khuda tu meri itani si khwaish puri karde ki…
Mai uski sari khwaish tujse pahle puri kar du….
जब भी रुबरु पाया तुम्हें सर को झुका दिया मैंने…
तुम्हें महबूब कम खुदा सा पाया है मैंने…
कयामत टूट पड़ती है जरा से होंठ हिलने पर…
अल्ला जाने क्या हाल होगा जब वो नकाब उठायेंगे…
मेरी यादों में तुम हो या मुझमें ही तुम हो…
मेरे खयालों में तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धड़क कर पूछे बार-बार एक ही बात…
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो…
चांदनी रात में बैठकर यूँ ना मेहंदी रचाया करो…
सुखाने के बहाने से चाँद को मत जलाया करो…
best love shayari in hindi

यहाँ सब समझते हैं कि मैं इश्क का मारा हूँ…
शायद उन्होने अभी मेरे मेहबूब को नहीं देखा…
मैं कहाँ से लाऊँ कोई बताओ कहाँ बिकता है…
वो नसीब जो तुझे उम्रभर के लिए मेरा कर दे…
महफिल में बहस छिड़ी थी कि चाँद से खुबसूरत कौन…
झुंझलाकर उन्होनें खुद को बेनकाब कर दिया…
मेरी पसंद बहुत लाजवाब होती है समझे नहीं…
यकीन ना हो तो एक बार आइना देख लो…
यकीनन लकीरें तो हमारी बहुत खास है…
तभी तो आप जैसा चाँद हमारे पास है…
check this brekup hindi shayri
तारीफ क्या करूँ तेरे इस नूरानी चेहरे की…
खुदा कसम जब तेरा चेहरा दिख जाता है ना…
तो वह चाँद भी फीका लगने लगता है…

बहक जाती है शराब भी जब महकता तेरा शबाब है…
तेरे गुलाबी होठ हैं या तेरे होठों जैसा गुलाब है…
मैं तो तुझसे कभी शरारत तक नहीं करता ये तो…
तेरी जुल्फें ही हैं जो अकसर मुझे मदहोश कर देती हैं…
कितने साल से एक बात तुमसे कहनी थी…
जो ना कभी हमने तुमसे कही है वो…
आज यह मेरा दिल कहना चहता है कि…
आप जैसा प्यारा मेरे जिंदगी में कोई नहीं है…
ऐ खुदा इतना भी खूबसूरत न बना किसी को…
कि आपकी जगह किसी और को खुदा बनाना पड़े…

मदहोश नजरों में इश्क की चाहत उभर आई है…
मोहब्बत को छुपा लूँ दिल में आँखें तो हरजाई है…